फुटकर पटाखे विक्रेताओं की प्रशासन ने ली बैठक: राजगढ़ के रहवासी क्षेत्रों में पटाखे बेचने पर लगाई पाबंदी, होगी कार्रवाई

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)8 घंटे पहले
राजगढ़ में अवैध पटाखे भंडारण व विक्रय करने वालों के यहां प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। दरअसल मुरैना में हुई घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके बाद जिले के माचलपुर में शुक्रवार को नगर परिषद परिसर में नायब तहसीलदार नवीनचन्द्र कुम्भकार ने सीमएओ भूपेन्द्रसिंह, आरआई ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव, एएसआई हुकुमसिंह कांकरवाल के साथ सभी फुटकर पटाखे विक्रेताओं की बैठक ली। जिसमें 35 अस्थाई लायसेन्सधारी आतिशबाजी विक्रेता सम्मिलित हुए।
नवीनचन्द्र कुम्भकार ने सख्त हिदायत दी, कि बैरियम साल्ट वाले प्रतिबंधित पटाखे नहीं बैचना है। नगर आबादी से दूर आतिशबाजी के लिये चयनित स्थल नवीन बस स्टैण्ड परिसर में लायसेन्सधारी फुटकर आतिशबाजी विक्रेता पखाखे बैच सकते हैं। नगर के अंदर आबादी क्षैत्र में पटाखे का भण्डारण व विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अवैध भण्डारण व विक्रय पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रीन टैक लगे पटाखे ही विक्रय किये जा सकेंगें। प्रतिबंधित पटाखों का विक्रय नहीं किया जाएगा। नायब तहसीलदार ने आतिशबाजी विक्रय स्थल का निरीक्षण किया एवं नगर परिषद कर्मियों को उचित व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्था का निरीक्षण किया।
Source link