फीचर्स से लैस नोट काउंटिंग मशीन्स: इंदौर में 3 वैरिएंट अवेलेबल, नकली नोट तक पहचान लेती है

[ad_1]
इंदौर12 मिनट पहलेलेखक: अमित सालगट
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों नोट काउंटिंग मशीन की डिमांड बढ़ रही है। इन मशीन्स ने काउंटिंग के साथ ही नकली नोट की पहचान भी आसान कर दी है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में ये मशीनें कई फीचर्स से लैस हो चुकी हैं। बैंक्स में तो इनका यूज हो ही रहा है, अब इनकी डिमांड ज्वैलरी शॉप्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर, बड़ी किराना दुकानों और प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के ऑफिस में भी बढ़ रही है।
आपको बताते हैं इंदौर में किस रेट में ये मशीन आपको मिल जाएगी
शहर में नोट काउंटिंग मशीन बेचने वाले 10 से 15 स्टॉकिस्ट हैं। यहां 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक की नोट काउंटिंग मशीन आपको मिल जाएगी। ये नोट काउंटिंग मशीन मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य स्थानों से आती हैं। पिछले करीब 7 से 8 साल से इन नोट काउंटिंग मशीनों का चलन ज्यादा बढ़ गया है। जानकारों का कहना है कि इन मशीनों से नोट गिनने के समय में तो कमी आई है, साथ ही काम भी आसान हो गया है। खास बात यह है कि इससे नकली नोट की पहचान भी आसानी से हो सकती है।




इन ब्रांड की हैं मशीनें, इतनी होती है सेलिंग
सियागंज के मशीन विक्रेता जतिन कडिया ने बताया कि कोरस इंडिया, मेक्सेल और लोटस ब्रांड की नोट काउंटिंग मशीनें यहां ज्यादा डिमांड में रहती हैं। सामान्य दिनों की बात करें तो 10 दिन में 4 से 5 मशीन सेल होती हैं, जबकि त्योहार के सीजन में हफ्ते भर में 10 से 15 मशीनें सेल हो जाती हैं।
Source link