फिर पानी-पानी हुई राजधानी: रात में तीन घंटे मूसलाधार बारिश, सड़कों पर 2 फीट तक पानी भरा; हर तरफ लगा जाम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Torrential Rain For Three Hours In The Night, The Roads Were Flooded Up To 2 Feet; Jam Everywhere

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी एक बार फिर पानी-पानी हो गई। गुरुवार रात करीब डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश से जलभराव के हालात पैदा हो गए। सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया, जबकि घरों में भी पानी घुस गया। हर तरफ जाम की स्थिति बन गई है।

दिनभर से रिमझिम बारिश हो रही थी, लेकिन रात 7:30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। कोलार, अशोका गार्डन, शिव नगर, करोंद, छोला, होशंगाबाद रोड, बावड़ियाकलां, नेहरू नगर, कोहेफिजा, शाहपुरा समेत कई इलाकों में तो सड़कों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया।

ऐसे दिखे हालात
चूना भट्‌टी चौराहे पर सड़क पर दो फीट पानी भर गया। इससे कई घरों में पानी भरने की खबरें हैं। सड़क पर इतना पानी था कि लोग गुजर नहीं पा रहे थे। ललितानगर, नयापुरा में भी सड़कें जलमग्न हो गई। यहां दो किलोमीटर लंबा जाम लगा था। मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के कारण भी जाम लग रहा था और हजारों लोग फंस गए थे। नयापुरा और ललितानगर के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। नयापुरा में तो सड़कें तालाब ही बन गई।

रात साढ़े सात बजे तेज बारिश शुरू हो गई।

रात साढ़े सात बजे तेज बारिश शुरू हो गई।

पुराने शहर में भी ऐसे ही हालात
पुराने शहर के हालात भी कुछ ऐसे ही नजर आए। छोला में भी जलभराव हो गया। नादरा बस स्टैंड के पास पानी भरने से जाम लग गया। हमीदिया रोड, भारत टॉकीज चौराहा, शिवनगर, करोंद में भी जाम की स्थिति बन गई।

रुक-रुककर तेज बारिश
शहर में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है, लेकिन शुरुआती एक घंटे की तेज बारिश ने हालात ज्यादा खराब किए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button