फिर नहीं लगेगा निशुल्क टीका, दो दिन बाकी: जिले में वैक्सीन लगभग हुई समाप्त, प्रिकॉशन डोज लगाने में लोगों की नहीं रही

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Vaccine Almost Finished In The District, People Were Not Able To Apply The Precaution Dose

धार43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद लोगों की वैक्सीन लगवाने में रुचि भी पूरी तरीके से समाप्त हो चुकी हैं, जहां एक साल पहले तक लोग टीकाकरण केंद्रों पर बडी संख्या में लाइन लगाए रहते थे। वहीं अब धार के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक नाममाञ के लोग ही केंद्रों पर आ रहे हैं, हालांकि महाअभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 3 लाख से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाकर सुरक्षित करने की कोशिश भी की।

शेष रहे लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण की अब दो दिन ही व्यवस्था हैं, ऐसे में अगर समय रहते लोग टीका लगवा लेते हैं, तो स्वयं के निजी खर्च के रुपयों से बच सकते है। हालांकि प्रीकॉशन डोज लगाने के लिए सरकार ने महाअभियान भी चलाया था, जिसके तहत धार में करीब 7 मर्तबा अभियान के तहत घर-घर सहित केंद्रों तक लोगों को लेकर आने की व्यवस्था भी की थी। यह अभियान बुधवार देर शाम को पूरा हो चुका है। इस अभियान के अंतिम चरण में धार स्वास्थ्य विभाग को दिए गए 11 हजार के टारगेट को पूरा करते हुए 13 हजार से अधिक वैक्सीन एक ही दिन में धार ने लगाई थी।

17 लाख तक पहुंचना रहा चुनौती

दरअसल कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर के प्रकोप व मृत्यु दर के कारण लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज व दूसरा डोज समय पर लगाया, जनवरी माह में आसपास के जिलों में तीसरी लहर की आहट शुरु हुई तो एक बार पुन लोगों की रुचि प्रीकॉशन डोज को लेकर बनी थी, जिसमें सबसे पहले हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर सहित 60 प्लस बुर्जुगों को वैक्सीन लगाना शुरु किया गया।

धार में दूसरा डोज 17 लाख 55 हजार लोगों को लगना था, जिसमें 12 से 18 साल तक की उम्र के बच्चें भी शामिल हैं, ऐसे में 18 प्लस वालों को प्रीकॉशन डोज लगाने का समय हो चुका था। जिसके चलते इतनी बडी संख्या में बूस्टर डोज लगाना शुरू से ही अपने आप में चुनौती बना हुआ था, स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से अभियान लेकर केंद्रों तक लोगों को लाने की कोशिश भी की, किंतु अब कोरोना जाते ही लोग भी वैक्सीन को भूल चुके है।

टीकाकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 लाख में से 3 लाख 26 हजार लोग की प्रीकॉशन डोज लगवा चुके हैं, शेष लोग अभी तक केंद्रों पर नहीं आए है।अब लगेंगे रुपएप्रीकॉशन डोज को लेकर लोगों की रुचि नहीं होने पर डेढ माह पहले सरकार ने इस डोज को नि शुल्क लगवाने की व्यवस्था शुरू की थी, जो अब 30 सितंबर को समाप्त हो रही है। ऐसे में इन दो दिनों में जो लोग वैक्सीन आने पर लगवा लेंगे उन्हें कोई भुगतान नहीं करना होगा। अन्यथा इसके बाद निजी अस्पताल में तय दरों के मुताबिक रुपए अब देना होंगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुधीर मोदी के अनुसार महाअभियान के तहत अंतिम चरण में धार ने टारगेट से अधिक वैक्सीन लगाए हैं, प्रीकॉशन डोज लगभग सवा तीन लाख जिले में लग चुका है।

वहीं सीएमएचओ कार्यालय से 40 हजार वैक्सीन का मांग पत्र भेजा था, जो अभी मिली नहीं है। जिले में लगभग वैक्सीन के डोज समाप्त हो चुके हैं, जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button