Chhattisgarh

जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा एवं नगर पंचायत शिवरीनारायण की अनूठी पहल माता शबरी कार सेवा

0 4 जनवरी को शिवरीनारायण में स्वच्छता सेनानी अभियान के तहत होगा सामूहिक श्रमदान स्वच्छता, प्लास्टिक-मुक्ति, नदी-तट संरक्षण और जनभागीदारी से होगा कायाकल्प अभियान प्रारंभ

जांजगीर-चांपा 3 जनवरी 2026/स्वच्छता को जन-आंदोलन का स्वरूप देने तथा शिवरीनारायण को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण-संवेदनशील नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में कलेक्टर जन्मेजय महोबे की विशेष पहले पर जांजगीर-चांपा एवं नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा नवाचारपूर्ण पहल माता शबरी कार सेवा प्रारंभ की जा रही है। 04 जनवरी 2026 रविवार को प्रातः 7.30 बजे शिवरीनारायण में सामूहिक श्रमदान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

माता शबरी कार सेवा शिवरीनारायण के नदी-तट, घाट, चौपाटी एवं आसपास के सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, प्लास्टिक उपयोग में कमी, कचरा प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करने तथा नागरिकों में स्वच्छता-संस्कार विकसित करने के उद्देश्य से संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सहभागी नागरिकों को स्वच्छता सेनानी के रूप में जोड़ते हुए स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई जाएगी जिसमें खुले में कचरा न फैलाने, घाटों,सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का सम्मान करने, घर-घर गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण तथा समाज को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने जैसे संकल्प शामिल होंगे।

अभियान के तहत प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए नागरिकों से अपील की जाएगी इससे बाजार क्षेत्र और घाट परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा नगरवासियों, व्यापारी संघों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, स्व सहायता समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की गई है। जनभागीदारी, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही स्वच्छता की स्थायी सफलता की कुंजी है, माता शबरी कार सेवा को नियमित गतिविधियों के माध्यम से आगे भी विस्तारित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button