National

फिरोजाबाद : राजस्थान से चोरी बुलेट, मोबाइल व नकदी सहित तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 11अक्टूबर। जनपद के दो थानों की पुलिस टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के वाहन व नकदी बरामद की है। पुलिस ने तीनों को जेल भेजा है। थानाध्यक्ष खैरगढ़ अनुरूद्ध प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान कनवारा मोड पर दो व्यक्तियों को 2 मोटरसाईकिल (1 बुलेट व 1 स्प्लेन्डर प्लस) के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद बुलेट को जयपुर, राजस्थान से व स्प्लेन्डर प्लस को जनपद हाथरस से चोरी करना बताया है। वही थानाध्यक्ष नगला खंगर विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ वाँछित अभियुक्त सौरभ उर्फ भैंसा पुत्र लक्ष्मन निवासीग गढी पंक्षीपार आयला थाना सैंया जनपद आगरा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 चोरी का मोबाइल व 7500 रुपये बरामद किये है।

Related Articles

Back to top button