National

फिरोजाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटे आभूषण

फिरोजाबाद, 17 नवम्बर। थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत बाइक सवार बदमाश बुधवार को दिन दहाड़े महिला से मंगलसूत्र व चेन लूटकर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।जनपद इटावा के गांव हरदोई निवासी शिवानी गुप्ता का मायका दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला करबला स्थित कुंदल टाकीज के पास है। शिवानी अपने भाई अंशुल गुप्ता के साथ ससुराल से फिरोजाबाद आई थी। वह बस स्टैंड से ऑटो द्वारा रेलवे रोड तिकोनियां पर पहुंची थी। यहां से बहन-भाई पैदल घर जा रहे थे। पीड़ित भाई के साथ पत्थर वाली गली स्थित एक कारखाने के पास पहुंची थी तभी पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवानी के गले पर हाथ मारते हुए उसके गले में पड़ी सोने की चेन और मंगलसूत्र तोड़ लिया। लूट की वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दक्षिण बैजनाथ सिंह का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। पीड़िता की तरफ से तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button