रतलाम के साइकिलिस्ट को मिला पुरस्कार: मप्र इकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित ट्रैकिंग रूट प्रतियोगिता में असलम मंसूरी को मिला पुरस्कार , वनमंत्री ने किया सम्मानित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Aslam Mansoori Got The Award In The Trekking Route Competition Organized By The MP Ecotourism Development Board, The Forest Minister Honored
रतलाम30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में साइकिलिंग और ट्रैकिंग की संभावनाओं को खोजने वाले रतलाम के असलम मंसूरी को मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित ट्रैकिंग रूट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह ने असलम मंसूरी को अन्य विजेताओं के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया । रतलाम के नामली निवासी असलम ने शिवगढ़ माता मंदिर ट्रैकिंग प्वाइंट की प्रविष्टि प्रतियोगिता में भेजी थी । जिस पर उन्हें इस कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया था। वन विभाग विजेताओं द्वारा खोजे गए ट्रैकिंग रूट को जल्द ही डेवलप करने जा रहा है जिसमें इनके खोजकर्ताओ की भी विशेष भूमिका रहेगी। सभी पुरस्कार विजेताओं को वन विभाग राष्ट्रीय उद्यानों और टाइगर रिजर्व का भ्रमण भी करवाएगा।
एमपी इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ट्रैकिंग के नए रूट तलाशने के लिए एक ट्रैकिंग रूट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले वर्ष किया गया था। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया गया है। जिसमें प्रदेश भर के 12 प्रतियोगियों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को 7 अक्टूबर को भोपाल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में वनमंत्री ने पुरस्कृत किया ।
Source link