Chhattisgarh

योगा संगम : नियमित योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाने का संकल्प

0 पी एस वाय मेमोरियल न्यू क्रिएशन स्कूल में हुआ आयोजन

जांजगीर चाँपा, 22 जून । स्वर्गीय पवन सिंह यादव मेमोरियल न्यू क्रिएशन पब्लिक स्कूल जांजगीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर नियमित योग करने के महत्व के साथ प्राणायाम , आहार, विहार पर चर्चा के साथ नियमित रूप से योगाभ्यास करने का संकल्प लिया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में डायरेक्टर आर पी यादव सहित शिक्षक शिक्षिका परिणीता चौहान, प्रतिभा चौहान,दीक्षिता कुमार, कंचन सिंह, संध्या ठाकुर,मीनाक्षी शर्मा, दिव्या यादव,पायल गोपाल, वंदना तिवारी, अभिषेक कहरा, अमन फर्वे ने बच्चों को प्रेरित किया एवं योगासन कराया ।

सिया राठौर , निक कुर्रे, मिस्टी मरावी, कैरव कच्छप, आन्या गोयल, तनिष्क यादव, श्रीनिका शुक्ला, साक्षी कश्यप, अविकांस भारद्वाज, आर्यन कश्यप, अलीशा बर्मन, अकर्स बर्मन, अभ्रंश यादव, अथर्व शर्मा, भावेश बर्मन, जय साहू, तृषा सिदार, सर्वज्ञ अग्रवाल, वैदेही चंद्र, सृष्टि मरावी, रुद्र गोयल, पंखुड़ी शर्मा, अविका भारद्वाज, समृद्धि साहू, घनिश यादव, विवान राठौर, निष्ठा राठौर, अव्यान मंडल ने योग संगम में भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button