फांसी लगाकर युवक ने किया सुसाइड: सफाई करने गई बहन ने फंदे से लटके देखा, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंपी लाश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Panna
  • Sister, Who Went To Clean, Was Seen Hanging, Police Handed Over The Body To The Family After Postmortem

पन्ना3 मिनट पहले

पन्ना कोतवाली थाना में बराछ चौकी के इंटवा मड़ैयन गांव में बीती रात 22 साल के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह युवक की बहन ने उसे फंदे पर लटका देखकर घरवालों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। हालांकि जल्द शव परिवार को सौंप दिया।

एकादशी के दिन घर लौटा था युवक

जानकारी के मुताबिक, मड़ैयन गांव के रहने वाला प्यारे लाल कुशवाहा गांव से बाहर ट्रक कंडक्टर का काम करता था। बताया जा रहा है कि देवउठनी एकादशी की रात ही घर वापस आया था। इसके बाद युवक ने घर में सबके साथ खाना खाया और सोने चला गया।

सुबह काफी देर तक युवक बाहर नहीं निकाला। बहन कमरे की सफाई करने कमरे में पहुंची तो युवक पंखे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद परिजनों ने बराछ चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button