फर्जी SDM का एक और कबूलनामा: लोगो को ठगकर देवगुराड़िया में खरीदा 70 लाख का घर, आंगनवाड़ी में की नौकरी

[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ी फर्जी SDM से अब तेजाजी नगर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में SDM नीलम पाराशर ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने अपनी पढ़ाई को लेकर भी पुलिस से झूठ बोल दिया। पुलिस अफसरों ने जब उससे डिग्री मांगी तो वह अपनी बगले झांकने लगी। वह अलग-अलग कॉलेज से पढ़ाई कर ग्रेजुएट होने की बात करती रही। अफसरों के मुताबिक फर्जी SDM शातिर है और वह कई बातें झूठ ही बताती है। लेकिन पुलिस की पूछताछ में वह रो रो कर अपनी सच्चाई बता रही है।
नकली SDM नीलम पाराशार ने तेजाजी नगर पुिलस को पूछताछ में बताया कि उसने ठगी के रुपए से देवगुराड़िया में करीब 70 लाख का मकान खरीदा। वह तो शिखर जी इलाके में किराये से रहती थी। उसने आंगनवाड़ी में पहली और एक ही नौकरी की। शुरूआत से अफसरी करने के चस्का उसके दिमाग पर चढ़ा था। इसलिये नौकरी छोड़ वह लोगों से अफसरों जैसा व्यवहार करने लगी। इस दौरान वह कई लोगों से ठगी करती गई। वह पुलिस को कभी भोपाल तो कभी इंदौर के MGM कॉलेज से पढ़ाई करने की बात बताती रही।

पहले ठगी कर जेवर खरीदे फिर इन्हें गिरवी रखकर पैसा ले लिया
पूछताछ में फर्जी SDM नीलम पाराशर ने बताया कि उसने लोगों से जो भी ठगी कर जेवरी खरीदे उन्हें ज्वेलर के यहां गिरवी रख दिया। कुछ जूलरी देकर अपने लिये दूसरे जेवर बनवा लिये। पूछताछ में लोगों द्वारा जितनी जूलरी का दावा किया गया नीलम ने पुलिस को उससे कम ही जूलरी का रिकॉर्ड बताया। लेकिन जब पुलिस ने पीड़ितों को सामने बुलाकर SDM से पूछताछ की तो वह टूट गई। तब उसने अपने ही द्वारा पूरे रुपए की ठगी करने की बात बताई। नीलम ने बताया कि सराफा के ज्वेलर से खरीदी गई जूलरी को भी उसने बेच दिया। इसे बेचकर जो पैसा मिला, उसे मकान में लगा दिया।

पति से बिल्डरशिप का काम छुड़ाया
पुलिस के मुताबिक नीलम पाराशर के दो बच्चे हैं। उसका पति अनिरुद्ध बिल्डरशिप के पेशे से जुड़ा है। ठगी से हो रही कमाई के चलते नीलम ने अपने पति का काम छुड़ा दिया और खुद के साथ काम करने का ऑफर दिया। पति के राजी होने के बाद वह जहां भी जाती थी अपने पति के भी सरकारी डिपार्टमेंट में अफसर होने का दावा करती, लेकिन पति अनिरूद्व से किसी को मिलवाती नहीं थी। वह यही बताती थी कि पति सरकारी काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं।

कपड़े सिलवाने जाती थी उस टेलर ने मिलवाया था
कलेक्टर ऑफिस में नौकरी के नाम पर भी SDM नीलम पाराशर ने तेजाजी नगर में रहने वाले एक परिवार के साथ लाखों की ठगी की थी। इस मामले में उसने बताया कि वह इलाके में ही एक टेलर के यहां कपड़े सिलवाने जाती थी। उसने टेलर की पत्नी से दोस्ती कर ली थी। वह खुद को SDM बताकर कलेक्टर ऑफिस के साथ कई डिपार्टमेंट में अच्छी पकड़ होने की बात करती थी। वहां पीड़ित की पत्नी भी कपड़े सिलवाने आती थी। टेलर की पत्नी ने कहां था कि SDM नीलम पाराशर उसकी नौकरी लगवा सकती है। बस इसी का फायदा उठाकर आरोपी नीलम पाराशर ने उसे भी ठग लिया।
Source link