Chhattisgarh

फर्जी बिल के जरिए करोड़ों का खेल, रायपुर का युवक अरेस्ट

रायपुर । सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर ने फर्जी इनवॉइस के मामले में मेसर्स गुरुनानक सेल्स के संचालक अनुष गंगवानी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। सीजेएम अदालत ने आरोपी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया।

फर्जी इनवॉयसिंग रैकेट की जांच के दौरान सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के फेक इनवॉइस सेल के अधिकारियों पाया कि दलदल सिवनी निवासी मेसर्स गुरुनानक सेल्स के मालिक अनुष गंगवानी कुछ फर्जी फर्म बना कर बिना किसी भी अंतर्निहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी आईटीसी को रायपुर और आस-पास के विभिन्न व्यवसायियों को वितरित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button