Chhattisgarh

फर्जी दस्तावेजों से महिला को मिली अनुकंपा नियुक्ति, अब नियोक्ता पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर,10 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तिफरा में कार्यरत सुखदेव प्रसाद केंवट की मौत के बाद उनकी पत्नी मीना केंवट को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। उनका जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण और मार्क शीट सहित अन्य दस्तावेज को फर्जी पाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिंह द्वारा नियोक्ता प्रभारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सीएसआईडीसी तिफरा कार्यरत सुखदेव प्रसाद केंवट चौकीदार के पद काम कर रहे थे।

उनकी मृत्यु के बाद दूसरी पत्नी मीना बाई केंवट निवासी पुरानी बस्ती मठ मंदिर अकलतरा जिला जांजगीर को अनुकंपा नियुक्ति दी गई थी। इस संबंध में कार्यालय सीएसआईडीसी रायपुर एवं सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर की जांच में पाया गया है कि मीना की अंक सूची में दर्शायी गई जन्मतिथि और आधार कार्ड में दर्ज तिथि अलग-अलग है। जारी जाति व निवास प्रमाण पत्र भी वैधानिक नहीं है।

आवेदिका की अंक सूची भी फर्जी बताई जा रही है। जांच में दिवंगत कर्मचारी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी फर्जी होने की आशंका जाहिर की गई है। उनियोक्ता प्रभारी ने शासन के नियमों को अनदेखी करते हुए अनुकंपा नियुक्ति दी है। मामला उजागर होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिंह ने आदेश जारी करते हुए नियोक्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश सीआईडीसी रायपुर को दिए हैं।


मीना बाई केंवट की नियुक्ति रायपुर कार्यालय से हुई थी। उनके संबंध में जो भी जानकारी मांगी गई थी, उसे मैंने भेज दी है। कार्रवाई भी रायपुर कार्यालय से की जाएगी। – सीके उरैली, प्रबंधन सीएसआईडीसी तिफरा

Related Articles

Back to top button