फर्जी एनओसी: सेवानिवृत्त अफसर, शिक्षक और वनरक्षक के फोटो लगाकर बनाई फर्जी एनओसी, चला रहे आधार केंद्र

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Fake NOC Made By Putting Photographs Of Retired Officers, Teachers And Forest Guards, Running Aadhaar Centers

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिले में अब तक आधार सेंटर के लिए करीब 500 आवेदन जमा हुए

जिले में फर्जी दस्तावेजों पर आधार सेंटर स्वीकृत हो रहे हैं और ये सेंटर संचालक लोगों से नए आधार कार्ड बनवाने का 100 से 200 रुपए तक चार्ज वसूल रहे हैं, जबकि नया कार्ड बनवाने का कोई चार्ज नहीं लगता। इसमें ई-डिस्ट्रिक्ट विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से लेकर दलाल तक मिले हुए हैं, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन पर आधार सेंटर शुरू करा देते हैं। यदि कोई आधार सेंटर शुरू करने के लिए आवेदन करता है तो उससे ई-डिस्ट्रिक्ट के कर्मचारी 40 हजार रुपए रिश्वत मांगते हैं। यदि रुपए दे दिए तो एक माह में सेंटर शुरू हो जाएगा। रिश्वत के रुपए नहीं दिए तो एक साल तक आवेदक से चक्कर कटवाए जाएंगे, तब सेंटर शुरू करेंगे। साथ ही दो-तीन माह बाद कोई न कोई कमी बताकर सेंटर दोबारा बंद कर दिया जाएगा।

आधार सेंटर को लेकर ई-डिस्ट्रिक्ट में अनिल खटीक द्वारा लगाई गई आरटीआई में मिले दस्तावेजों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सेंटर शुरू करने के लिए किसी सरकारी अधिकारी की एनओसी लगती है। आटीआई में मिले दस्तावेजों में सामने आया है कि सरकारी अधिकारियों की फर्जी एनओसी लगाकर जिले में कई सेंटर स्वीकृत कर दिए गए। एक ही फोटो कई फॉर्म में लगाकर नाम बदलकर फर्जी एनओसी तैयार कर दी गई और ई-डिस्ट्रिक्ट विभाग के अधिकारियों ने इस फर्जी एनओसी को स्वीकार भी कर लिया। ऐसा बताया जा रहा कि सेंटर के लिए आवेदन करने वाले हर व्यक्ति से 40 हजार रुपए की मांग की जाती है। जिले में अब तक आधार सेंटर के लिए करीब 500 आवेदन जमा हुए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button