National

फर्जी इंटरनेट मीडिया पोस्ट निष्पक्ष चुनाव के लिए बन रहे चुनौती : राजीव कुमार

नई दिल्ली , 07 दिसम्बर  मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि फर्जी इंटरनेट मीडिया पोस्ट से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रभावित हो सकता है। चुनाव प्रबंधन की देखरेख करने वाली ज्यादातर संस्थाओं के लिए यह साझा चुनौती है। जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबाक की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन सदन पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरान कुमार ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की अवधारणा भारत के ऐतिहासिक प्रसंगों और परंपराओं में बहुत गहराई तक निहित है। भारत के चुनाव की व्यापकता का उल्लेख करते हुए कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग कैसे 95 करोड़ मतदाताओं और 11 लाख मतदान केंद्रों को लेकर पूरी चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है। आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि एक करोड़ से अधिक चुनाव कर्मियों को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाता है। राजनीतिक दलों की हर स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।

Related Articles

Back to top button