Chhattisgarh

फरार सूदखोर माँ-बेटे चढ़े पुलिस के हत्थे, ब्याज में दिए पैसे की वसूली को लेकर महिला से की थी मारपीट

रायपुर। रायपुर पुलिस ने महिला से ब्याज में दिए पैसे की वसूली के लिए पीड़िता से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले फरार माँ-बेटे को पकड़ने में सफलता पायी है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान मठपुरैना निवासी शबाना चौहान (45) और उसके बेटे राजा (22) के रूप में हुई है। इससे पहले इस मामले में दो अन्य आरोपी चांदनी  साहू (26)  और ऋतू साहू (22) को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चूका है।

पुलिस ने आगे बताया कि चारो आरोपियों ने इसी महिने की 4 तारीख की सुबह मठपुरेना क्षेत्र के देवार बस्ती में रहने वाली पीड़िता रेखा हेड़ाऊ से पैसो के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट थी। पीड़िता ने शबाना से ब्याज में 50 ,000 रूपए लिए थे और आरोपिया को 80,000 रूपए चुकाए थे पर शबाना पीड़िता से और पैसे मांग रही थी और उसी बात पर पीड़िता से सभी ने मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी।  

Related Articles

Back to top button