फरकानारा में सेवा, समर्पण और जागरूकता का संगमएनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

खरसिया। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम पंचायत फरकानारा में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ उत्साहपूर्ण और गरिमामय माहौल में किया गया। शिविर का विषय “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” रखा गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना, युवाओं को सकारात्मक दिशा देना और समाज को नशे जैसी कुरीतियों से मुक्त करने के प्रति प्रेरित करना है।
उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों के आगमन के बाद दीप प्रज्वलन कर शिविर की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ राज्यगीत के सामूहिक गायन से हुई, जिसने पूरे वातावरण को सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रवीन्द्र गवेल का कॉलेज प्राचार्य आर.के. तिवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच भगवती राठिया, जनपद पंचायत प्रतिनिधि दिलीप राठिया, जिला कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र वर्मा, जोबी मंडल अध्यक्ष छेदूराम राठिया, सरपंच पति प्रीतम राठिया, जोबी मंडल महामंत्री बजरंग लाल सिदार तथा जिला पंचायत बीज सहायक परमानंद राठिया का भी सम्मान किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रीति से स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य आर.के. तिवारी ने की, जबकि मंच संचालन अक्षय किशोर ने किया। कार्यक्रम अधिकारी कुसर्मोति जांगड़े शिविर की सभी गतिविधियों का संयोजन कर रही हैं।
अपने प्रेरक उद्बोधन में मुख्य अतिथि रवीन्द्र गवेल ने कहा कि नशा समाज और युवा शक्ति दोनों के विकास में बाधक है। यदि युवा संकल्प लें, तो नशा-मुक्त समाज का निर्माण पूर्णतः संभव है। उन्होंने कहा, “नशा होना चाहिए, लेकिन नशा केवल पढ़ाई, व्यक्तित्व विकास और लक्ष्य प्राप्ति का होना चाहिए।” जनपद अध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य ने भी सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए शिविर के सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।
आने वाले सात दिनों में शिविर के अंतर्गत सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, सफाई अभियान, नशा-उन्मूलन जागरूकता गतिविधियाँ, व्यक्तित्व विकास सत्र, स्वास्थ्य जागरूकता और समुदाय उन्नयन कार्यकलाप सहित कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर न केवल फरकानारा ग्राम पंचायत के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश देने वाला महत्वपूर्ण आयोजन साबित होगा।




