National

फतेहपुर : महिला ने पुत्र संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा

फतेहपुर, 04 दिसम्बर। बकेवर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर चाकू से गोदकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। शराबी पति द्वारा अक्सर पिटाई किये जाने से अजीज होकर महिला ने यह कदम उठाया है।

बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा गांव निवासी सुजीत कुमार (45) शराब पीकर रोजाना पत्नी आरती की पिटाई करता था, जिससे परेशान होकर पत्नी ने पुत्र रवि कुमार के साथ मिलकर बीती रात सोते समय पति के ऊपर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा गांव में मां बेटे ने मिलकर चाकू से गोदकर सुजीत कुमार की हत्या की है। हत्या के आरोप में सुजीत की पत्नी और बेटे काे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button