पड़ोसी राज्य से आकर वन भूमि पर किया कब्जा: कब्जा हटाने पहुंची टीम पर पत्थरबाजी, महिला रेंजर के साथ झूमाझटकी; खेती करने की कर रहे थे तैयारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Stone Pelting On The Team That Arrived To Remove The Capture, Flirted With The Female Ranger; Were Preparing For Farming
शिवपुरीएक घंटा पहले
शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के इंदुर्खी में वन अमला वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इस दौरान वन अमले में मौजूद महिला डिप्टी रेंजर के साथ अतिक्रमणकारी महिलाओं ने गलेबान पकड़ते हुए झूमाझटकी कर दी। इतना ही नहीं अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर पत्थरबाजी भी कर दी। वनकर्मियों ने जैसे तैसे अपनी महिला डिप्टी रेंजर को अतिक्रमणकारी महिलाओं के चंगुल से छुड़ाया।
वन विभाग के रेंजर केपीएस धाकड़ ने बताया कि छर्च थाना क्षेत्र में आने वाले इंदुर्खी के जंगल में आधा सैकड़ा लोगों ने टपरिया बना कर वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। अतिक्रमणकारी महिला पुरुष पड़ोसी राज्य राजस्थान के भील समाज के बताए जा रहे थे। यह सभी भील समाज के लोग जंगल की जमीन पर कब्जा कर खेती करने की तैयारी कर रहे थे।
महिला डिप्टी रेंजर के साथ की झूमा झटकी
वन विभाग को अतिक्रमणकारियों के इरादों की सूचना मिली तो वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पुलिस बल लेकर पहुंची। टीम ने अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण की हुई वन भूमि को आजाद करा लिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंची वन अमले टीम के साथ एक महिला डिप्टी रेंजर भी गईं थी, जिसके साथ अतिक्रमणकारी महिलाओं ने झूमा झटकी कर दी। इसकी शिकायत वन विभाग के रेंजर केपीएस धाकड़ ने छर्च थाने में दर्ज कराई है।
Source link