पड़ेनिया गांव पहुंचा मगरमच्छ कुएं में गिरा: सोन नदी से 3 km दूर है गांव, वन विभाग की टीम सुबह से शाम तक रेस्क्यू में जुटी रही

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • The Village Is 3 Km Away From The Son River, The Forest Department Team Was Involved In The Rescue From Morning Till Evening.

सीधी5 घंटे पहले

सीधी जिले के ग्राम पड़ेनिया में अचानक मगर मच्छ के घुसने से दहशत फैल गई। सोन नदी से करीब 3 KM की दूर गांव में मगरमच्छ पहुंच गया, इस दौरान रात के अंधेरे में मगरमच्छ कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मगरमच्छ को निकालने का प्रयास करते रहे। कुएं से निकालने के लिए कुएं के अंदर वन विभाग के कर्मचारी को खुद नीचे जाना पड़ा। सुबह से शाम तक वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी रही।

डीएफओ छितिज कुमार ने बताया है कि यह मगरमच्छ सोन नदी से चल कर भोजन की तलाश में गांव की तरफ आया होगा, और कुएं में गिर पड़ा। हमारी टीम पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिली है। हम जल्द ही उसे रेस्क्यू कर सोन घड़ियाल अभ्यारण में छोड़ देंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button