प्लॉट दिखाकर ट्रांसपोर्टर को लगाई 14 लाख की चपत…: सरकारी जमीन को अपना बताकर रजिस्ट्री की, पैसे वापस मांगे तो इनकार किया

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

ग्वालियर में सस्ता प्लॉट बेचने का झांसा देकर एक ठग ने ट्रांसपोर्टर को 14 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन के सामने की है। ठगी का पता उस समय चला जब ट्रांसपोर्टर नामातरंण कराने पहुंचे तो पता चला कि जमीन सरकारी है। इसका पता चलते ही ट्रांसपोर्टर ने ठग से अपने पैसे वापस मांगे तो वह टहलाता रहा और अब पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने पुलिस चौकी पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की शिकायत ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

नामांकन कराने पहुंचा तो ठगी का पता चला

ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी क्रतिमान सिंह चौहान पेशे एक ट्रांसपोर्टर हैं उन्होंने 2019 में एक प्लॉट का सौदा कोक सिंह गुर्जर से चौदह लाख में किया और उसकी रजिस्ट्री करा ली। रजिस्ट्री कराने के बाद जब वह नामातंरण कराने नगर निगम के वार्ड ऑफिस पर पहुंचे तो पता चला कि जिस जमीन का उन्होंने सौदा किया है वह सरकारी है। इसका पता चलते ही वह कोकसिंह के पास पहुंचे और अपने पैसे मांगे तो पहले वह आजकल की कहकर टरकाता रहा। इसी बीच पीडि़त को पता चला कि इसी प्लॉट को आरोपी चार बार बेच चुका है। काफी परेशान होने के बाद पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच के तत्वों पर करेंगे कार्रवाई

सिरोल थाने की एडिशनल एसपी मृगाखी डेका का कहना है कि हमने थाने में एक ठग के खिलाफ लाभ 420 का मुकदमा दर्ज किया है ठगने पाजी जमीन की रजिस्ट्री कर ट्रांसपोर्टर के साथ धोखाधड़ी की है। मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button