Chhattisgarh

KORBA : पानी निकासी की व्यवस्था नहीं, गांव की सड़कों पर कीचड़

संतोष गुप्ता/ कोरबा 24 सितंबर । दर्री डांडपारा वार्ड क्रमांक 45 मे बरसात के पानी के निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बस्ती वासी सड़क में भरे गंदे पानी और कीचड़ के बीच से आवागमन करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी भरकम लोडिंग गाड़ी आ जाने के कारण सड़क धस गई है जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने का नतीजा ये है कि जगह-जगह हल्की बारिश में भी सड़कें कीचड़मय होने लगती है बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे कीचड़ की समस्या बढ़ जाती हैं। लगातार पानी भरने से सीसी सड़कें खराब हो रही हैं लोगों को सबसे अधिक परेशानी रात में होता है। अंधेरे में गुजरते समय कीचड़ में कई बार गिरने से बज चुके हैं वार्ड वासियों की मांग है कि स्थानीय प्रशासन यहां पानी के निकासी की उचित व्यवस्था शीघ्र कर ।

Related Articles

Back to top button