प्रीति स्वर्णकर बनी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी की सहमति से भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत द्वारा प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति एवं जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई । जिसमें कोरबा से प्रीति स्वर्णकार को कमान सौंपी गई है। प्रीति स्वर्णकार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, महिला मोर्चा, भाजपा बनने पर कार्यकर्ता और समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रीति को बधाई दी। प्रीति स्वर्णकार ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलते हुए संगठन व पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।
Follow Us