प्रिंसिपल ने लेडी टीचर की कॉलर पकड़ी, धक्का देकर भगाया: भोपाल के ऑल सेंट स्कूल की टीचर बोली-मुझे सहकर्मी के सामने चरित्रहीन कहा

[ad_1]

भोपाल24 मिनट पहले

भोपाल के ऑल सेंट स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ लेडी टीचर ने FIR दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि आधे घंटे देरी से पहुंचने पर प्रिंसिपल ने उसकी कॉलर पकड़ी और धक्का देकर भगा दिया। इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने टीचर के चरित्र पर भी सवाल उठाए। घटना 20 सितंबर की है। बुधवार को महिला ने प्रिंसिपल के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाना में केस दर्ज कराया है। गुरुवार को महिला ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। पढ़िए पीड़ित लेडी टीचर की आपबीती…उसी की जुबानी….

ट्रैफिक की वजह से आधा घंटा लेट हो गई
भोपाल की गांधीनगर निवासी 37 वर्षीय टीचर ने पुलिस को बताया- मैं पति के साथ दुबई में रहती थी। जून 2022 में भोपाल आ गई थी। पति दुबई में ही हैं। 5 अगस्त को ऑल सेंट स्कूल में टीचर के रूप में जॉइन किया। रोज मैं समय से पहले स्कूल पहुंच जाती थी। 20 सितंबर को हैवी ट्रैफिक की वजह से करीब आधे घंटे लेट हो गई। मैं करीब सवा 10 बजे स्कूल पहुंची। इसकी सूचना मैं प्रिंसिपल प्रेम नारायण दुबे को नहीं दे पाई। प्रिंसिपल ने पहले ही मेरी अटेंडेंस में CLलगा दी थी। मैं साइन करने प्रिंसिपल ऑफिस पहुंची तो मुझसे कहा गया कि इसमें समय लिखें। मैंने वैसा ही किया और ऑफिस से बाहर निकलने लगी।

प्रिंसिपल ने सहकर्मी को बुलाया और गलत बातें की
इस बीच प्रिंसिपल प्रेम नारायण ने मेरे सहकर्मी को ऑफिस के अंदर बुलाया। उन्होंने मेरे चरित्र को लेकर सहकर्मी से तमाम गलत बातें कीं। मैं ऑफिस के गेट के साइड में खड़े होकर उनकी पूरी बातें सुन रही थी। मैंने भीतर जाकर विरोध किया तो प्रिंसिपल ने धमकाया कि तू कमरे में कैसे आई। तू मुझे जानती नहीं है। मैं 35 साल से नौकरी कर रहा हूं। इसके बाद मेरा शोल्डर पकड़ा और कॉलर पकड़कर धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया। मैं शिकायत लेकर कोहेफिजा थाने पहुंची, जहां से यह कहते हुए शाहजहांनाबाद थाने भेज दिया गया कि स्कूल उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता। शाहजहांनाबाद थाने में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने अगले दिन 21 सितंबर को केस दर्ज किया।

महिला टीचर के बारे में सहकर्मी से यह कहा…
प्रिंसिपल महिला टीचर के सहकर्मी से बोला- तू क्यों उसके पीछे-पीछे घूमता रहता है। तुझे उसके चरित्र के बारे में पता नहीं है क्या? वह कितने लड़कों के साथ घूमती रहती है। वह अपने पति को छोड़कर किसी और के साथ रहती है। वह चरित्रहीन औरत है। उसके चक्कर में रहेगा, तो तू भी बर्बाद हो जाएगा।
– (FIR के अनुसार)

कोर्ट में यौन उत्पीड़न के बयान
महिला टीचर ने बताया कि पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की धारा नहीं लगाई है। गुरुवार को मैंने कोर्ट में बयान दर्ज कराए है। अब उसके खिलाफ और धाराएं बढ़ सकती हैं। पुलिस ने प्रिंसिपल से पूछताछ नहीं की है। मैंने कोर्ट में बयान देने से पहले पुलिस कमिश्नर ऑफिस में इसे लेकर शिकायत की थीं।

गांधी नगर में अपॉइंटमेंट, ड्यूटी ईदगाह हिल्स स्कूल में
पीड़िता टीचर ने बताया कि उसे ऑल सेंट स्कूल गांधी नगर (सीबीएसई बोर्ड) का अपॉइंटमेंट किया गया था। हालांकि इसके कोई दस्तावेज नहीं दिए गए थे, लेकिन उन्हें ऑल सेंट स्कूल ईदगाह में ड्यूटी लगा दी गई। घटना ईदगाह स्कूल में ही हुई। आरोपी प्रिंसिपल प्रेम नारायण ऑल सेंट स्कूल गांधी नगर का प्रिंसिपल है, लेकिन उनका ऑफिस ईदगाह स्कूल में है। वह यहीं बैठते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button