प्राथमिक शाला जूनापारा बोतली में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

कोरबा। करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत बोतली के जूनापारा स्थित प्राथमिक शाला में 14 नवंबर को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा तैयार विभिन्न गतिविधियों से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने-अपने स्तर पर छोटे-छोटे सामानों को जोड़कर आकर्षक खिलौने तैयार किए। बच्चों की इस रचनात्मकता ने कार्यक्रम में विशेष रंग भर दिया।
कार्यक्रम में एमडीएस की अध्यक्ष विदेशी बाई राठिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही पंचगणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अतिथियों ने बच्चों के बनाए मॉडलों और खिलौनों की सराहना करते हुए उन्हें इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के प्रधान पाठक ललित कुमार जगत तथा सहायक शिक्षक सुरेश कुमार चौहान ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन बच्चों की प्रतिभा, उनकी कल्पनाशक्ति और उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने का अवसर है। शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार साबित हुआ, जहां शिक्षा के साथ मनोरंजन और रचनात्मकता का सुंदर संगम देखने को मिला।




