2 भालुओं ने किसान पर किया हमला: भैंसों को हांकने जा रहा था, जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 घंटे पहले

छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र एक गांव के पास किसान पर दो भालुओं ने जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। भालू उसे अधमरा छोड़कर जंगल में भाग गए। घायल किसान ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब किसान अपनी भैंसों को हांकने जा रहा था। तभी रास्ते में भालू मिल गए और उन्होंने उसपर हमला कर दिया। परिजन गंभीर रूप से घायल शख्स को छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए जहां भर्ती कर उसका इलाज चल रहा है। तो वहीं मामले की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है।

दरअसल बक्सवाहा थाना क्षेत्र के पिपरिया निवासी किसान भगवान दास अपनी भैंसो को हांकने गांव से दूर नरवा की तरफ गए थे और जब वो रास्ते में चले जा रहे थे तभी अचानक दो भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और एक के बाद एक भालू किसान पर हमला कर उसे लहूलुहान करते रहे, किसान ने जैसे-तैसे संघर्ष कर दोनों भालुओं से अपनी जान बचाई और् भगवान दास को अधमरा छोड़कर भालू जंगल की ओर भाग गए।

  1. घायल के भाई हर प्रसाद यादव ने बताया जब सूचना परिजनों को लगी तो आनन-फानन में घायल को छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए जहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना वन विभाग को भी दी गई है, और वन विभाग के द्वारा छतरपुर के स्टाफ को सूचना कर घायल का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। भगवान दास के सिर, चेहरे, हाथ, पैर में भालुओं ने गहरे जख्म कर दिए हैं जो जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। ​​​​​​​भालुओं के इस हमले की घटना के बाद से इलाके के लोग और परिजन खासे परेशान हैं और दहशत में हैं कि कहीं अब उनपर हमला न कर दें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button