Chhattisgarh

प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव की अनोखी पहल : पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बच्चों ने मतदान जागरूकता के लिए अपने पालकों को लिखा पत्र

जांजगीर, 5 नवम्बर । पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा हमेशा सुर्खियों में रहा है यहां के सभी शिक्षक अपनी कर्तव्य का भली भांति निर्वहन करते हैं यह सभी कुछ संभव हुआ है यहां के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी के द्वारा। श्री श्रीवास्तव सर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे हमेशा विद्यालय के बारे में सोचते रहते हैं जहां अन्य विद्यालय के प्राचार्य फंड के विषय में सोचते हुए कुछ काम नहीं कर पाते वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव अपने विद्यालय के लिए कुछ भी करने के लिए अपने ही जब से खर्च करने से नहीं चूकते।

वर्तमान में सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम प्रायोजित किया जा रहा है इसी कड़ी में श्री संदीप श्रीवास्तव जी के द्वारा बच्चों के लिए पोस्टकार्ड की व्यवस्था की गई। इसके उपरांत सभी बच्चों को अपने-अपने पालकों को पत्र लेखन के लिए जागरूक किया गया इसमें सभी विद्यालय के शिक्षकों ने भी उनका साथ दिया। बच्चों ने पत्र लिखते हुए अपने पालकों से मार्मिक अपील की कि वे किसी प्रकार के प्रलोभन से बचें और जनप्रतिनिधि के रूप में ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें जो अपने क्षेत्र में सतत विकास के लिए जाना जाए।

इस पत्र को लिखते हुए बच्चे बहुत ही भावुक अपील करते हुए नजर आए। कक्षा दसवीं की छात्रा प्रिया बरेठ जी का कहना है कि मेरे लिए पत्र लेखन का यह नया अनुभव था और इसमें मुझे पोस्टकार्ड में लिखते हुए नई अनुभूति का एहसास हुआ। कक्षा 12वीं के छात्र और विद्यालय के कक्षा नायक श्री भूपेंद्र कश्यप जी ने कहा प्राचार्य की यह अनूठी पहल हम सबको पसंद आई हम सब ने अपने माता-पिता से यह अनुरोध किया कि वे बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। इस विषय में विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि मेरे मन में कार्यक्रम के तहत कुछ नया करने की सूझी इसलिए मैंने पोस्टकार्ड बच्चों को अपने खुद के खर्चे से उपलब्ध कराया और इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से हम सभी ने बच्चों से अपील की कि वे अपने-अपने माता-पिता को बिना प्रलोभन के मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मुझे यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि सभी विद्यार्थियों ने इसमें अपनी सहभागिता निभाई और अपने-अपने माता-पिता को पत्र लेखन किया। विद्यालय के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी का कहना है कि सर जी का यह एक अनूठा प्रयास था और हमेशा वे इस प्रकार के नए-नए कार्य करते रहते हैं। हम सब कि यह खुशकिस्मती है कि उनके मार्गदर्शन में हमें काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

विद्यालय के व्याख्याता श्री महावीर विसर्जन श्री अवधेश शर्मा जी का कहना है कि बच्चों को इस प्रकार का यह अपने आप में अनूठा एहसास लेखन के माध्यम से प्राप्त हुआ निश्चित ही यह शासन की बहुत अच्छी पहल है। आज के इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वालों में विद्यालय के व्याख्याता श्री लोकपाल सिंह श्रीमती संगीता सिंह श्रीमती काजल कहरा श्री भुवनेश्वर कश्यप श्री के के कश्यप श्री उमेश चौबे ग्राम पंचायत कुटरा के सरपंच श्री छतराम कश्यप विद्यालय के जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष श्री गुलाब चंद्र पांडेय सहित अनेक लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई!

Related Articles

Back to top button