Chhattisgarh

प्राकृतिक आपदा राहत के तहत मृतकों के वारिसों को 16 लाख की मंजूरी

कोरिया । छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में संशोधित प्रावधान 1 दिसम्बर 2022 में निहित प्रावधान अनुसार राजस्व पुस्तक 6(4) के परिशिष्ट-1 की कंडिका-6 (1) के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत करने का प्रावधान है।

इसी कड़ी में अपर कलेक्टर बैकुण्ठपुर से मिली जानकारी अनुसार बैकुण्ठपुर तहसील के ग्राम जामपानी की सुमित्रा की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिश भईयालाल, ग्राम खाड़ा की लक्ष्मनिया की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिश रमेश एवं तहसील पोड़ी (बचरा) के ग्राम अमका निवासी अहिबरन को सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिश धनमत बाई तथा ग्राम जिल्दा की जानकुवंर की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिश लालचंद को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Back to top button