प्राइवेट स्कूल प्रबंधन, टीचर ने छीनी जिंदगी: क्लास में किसी ने चलाया पटाखा, छात्र को किया बेइज्जत तो लगाई फांसी, मौत

[ad_1]

ग्वालियर22 मिनट पहले

मृतक छात्र महेन्द्र उर्फ रोहित जिसकी जिंदगी स्कूल वालों ने छीन ली

  • बिलौआ के विवेकानंद हायर सेकेंड्री स्कूल की घटना

ग्वालियर के बिलौआ में एक 16 साल का छात्र प्राइवेट स्कूल की प्रताड़ना के चलते जिंदगी की जंग हार गया। क्लास रूम में किसी ने शरारत कर पटाखा चलाया था। जिस पर क्लास टीचर और उनके साथ एक सर ने इस छात्र को आरोपी की तरह पेश कर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी। छात्र को प्रींसिपल के सामने एक आरोपी की तरह ले गए। वहां उसे स्कूल से निकालने तक की धमकी दी गई।

सभी के सामने इस तरह की बेइज्जती को छात्र सहन नहीं कर पाया। घर पहुंचा तो उसने खाना नहीं खाया। घर से ट्यूशन के लिए निकल आया और अपनी बुआ के घर पर आया और उनकी ही साड़ी से फांसी लगा ली। घटना बिलौआ में विवेकानंद हायर सेकेंड्री स्कूल की है। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रींसिपल, क्लास टीचर सहित तीन शिक्षकों को छात्र की मौत का जिम्मेदार मानते ही FIR दर्ज की है। शनिवार दोपहर 11 बजे छात्र का अंतिम संस्कार किया गया है।

मृतक छात्र का स्कूल जहां उसकी मौत की कहानी शुरू हुई

मृतक छात्र का स्कूल जहां उसकी मौत की कहानी शुरू हुई

बिलौआ निवासी 16 वर्षीय महेन्द्र उर्फ रोहित कुशवाह 12वीं का छात्र है। 3 नवंबर को वह रोज की तरह अपने छोटे भाई पवन कुशवाह के साथ विवेकानंद हायर सेकेंड्री स्कूल टीसीपी में पढ़ने आया था। सुबह 10.30 बजे लंच टाइम के बाद जब वह क्लास में पहुंचे तो यहां किसी ने शरारती छात्र ने पटाखा चला दिया। क्लास में पटाखा चलाने की हरकत से प्राइवेट स्कूल मंे हंगामा मच गया। क्लास टीचर शिल्ली मैडम व मैथ्स के टीचर शंभू सर वहां पहुंच गए। उन्होंने कोई जांच नहीं की और क्लास के दरवाजे पर खड़े महेन्द्र उर्फ रोहित को इसका आरोपी मान लिया। इतना ही नहीं पूरी क्लास के सामने उसे बेइज्जत किया। शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी गई। इसके बाद दोनों टीचर प्रींसिपल वीरेन्द्र राणा के रूम में छात्र को लेकर पेश हुए। वहां छात्र को और अधिक प्रताड़ित किया गया।
टीसी काटने की दी थी धमकी
– स्कूल में प्रींसिपल के ऑफिस में भी छात्र को परेशान किया गया। पता चला कि स्कूल में पदस्थ शिल्पी मैडम, शंभू सर महेन्द्र को प्राचार्य वीरेन्द्र राणा के कक्ष में ले गए थे और धमकी दी थी कि उसकी टीसी काट दी जाएगी। इसके बाद उसे कहीं पर प्रवेश नहीं मिलेगा, जिससे दुखी होकर छात्र घर पहुंचा और उसने खाना भी नहीं खाया। वह बिना खाए ही उदास चेहरा लेकर दोपहर में ट्यूशन के लिए निकला और बुआ के घर पहुंचा और वहां एक कमरे में बुआ की सांड़ी से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद छात्र को जब उसकी बुआ और बहन ने लटका देखा तो मामले की सूचना परिजन व पुलिस को दी। साथ ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

शनिवार को छात्र को दी गई अंतिम विदाई

शनिवार को छात्र को दी गई अंतिम विदाई

जांच में स्कूल टीचर, प्रींसिपल दोषी, शनिवार को हुआ अंतिम संस्कार
– पुलिस ने मर्ग कायम कर खुदकुशी के मामले की जांच शुरू की तो उसमें छात्र की क्लास टीचर शिल्पी, शंभू सर के साथ ही प्रींसिपल वीरेन्द्र राणा का व्यवहार छात्र को यह कदम उठाने पर मजबूर करने वाला नजर आया। जिस पर पुलिस ने तत्काल उनको छात्र की मौत का दोषी मानकर मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को स्थानीय लोगों की मौजूदगी में छात्र महेन्द्र का अंतिम संस्कार किया गया है।
पुलिस का कहना
थाना प्रभारी बिलौआ रमेश शाक्य का कहना है कि एक छात्र ने बीते रोज खुदकुशी की थी। उसे खुदकुशी के लिए विवश करने वाले स्कूल टीचरों पर मामला दर्ज किया गया है। पड़ताल जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button