बैतूल में राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट: 26 अक्टूबर से तीन दिन चलेगी प्रतियोगिताएं, सभी दस संभागों की टीमें लेंगी हिस्सा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Competitions Will Run For Three Days From October 26, Teams Of All Ten Divisions Will Participate

बैतूल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 अक्टूबर तक स्थानीय मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी दस संभागों के लगभग 450 खिलाड़ी और अधिकारी ऑफिशियल्स भाग लेंगे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे संपन्न होगा। इसमें प्रतिभागी संभाग के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की ओर से मार्च पास्ट के बाद ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रतियोगिता आरंभ होने की घोषणा करेंगे। प्रतियोगिता के लिए संभागों की टीमों का आगमन शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर तक जबलपुर संभाग की टीम प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड पर पहुंच चुकी है। देर रात्रि तक शेष टीमों के भी बैतूल पहुंच जाने की संभावना है।

इस प्रतियोगिता में 10 संभागों (नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल और आदिम जाति कल्याण विभाग) के लगभग 450 हॉकी खिलाड़ी छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए आवास, परिवहन, भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं प्रतियोगिता आयोजन समिति ने की। प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न उपसमितियों का गठन कर अधिकारियों/व्यायाम निर्देशकों/कर्मचारियों को कार्य विभाजन कर दायित्व सौंपे गए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button