प्रशासन को ज्ञापन सौंपा: जनमानस की समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठा एक समाजसेवी, मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- A Social Worker Sitting On A Fast Over The Problems Of The Public, Warned To Continue The Strike Till The Demands Are Met
विदिशाएक घंटा पहले
जहां सारा देश आज दीपावली का पर्व धूमधाम से मना रहा है, वहीं विदिशा में एक समाजसेवी शख्स शहर की समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठ गया है। दरअसल समाजसेवी, युवा किरार समाज के जिला अध्यक्ष गुड्डू किरार ने जर्जर सड़कों, शहीद स्थल की बाउंडरी वाल की मरम्मत और महापुरुषों के स्टैच्यू में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था।
मांग की थी किस शहर की जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाए या फिर उनकी मरम्मत की जाए इसके साथ ही शहीद स्थल की बाउंडरी वाल की मरम्मत कार्य और महापुरुषों के स्टैच्यू में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। साथ में उन्होंने चेतावनी भी दी थी की अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अनशन पर बैठेंगे। इसी को लेकर आज गुड्डू किरार दीपावली के पर्व के अवसर पर गांधी चौक नीम ताल पर अनशन पर बैठ गए है।
उन्होंने बताया कि शहर की जर्जर सड़कें मौत के गड्ढों में तब्दील हो रही है, कई दुर्घटनाओं में लोगों की मौत भी हो चुकी है। बारिश थमने के बाद भी शहर की सड़कों पर सुधार काम नहीं हो रहा। शहीद ज्योति स्तंभ की टूटी हुई दीवार का काम भी अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है। उसे भी दुरुस्त करने का सिर्फ आश्वासन मिला लेकिन काम नहीं हुआ।
इसके अलावा शहर में महापुरुषों विभिन्न सामाजिक महापुरुषों और धार्मिक महापुरुषों की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है। मूर्तियों को स्थापना जिस पेडेस्टल यानी स्टैंड पर की गई है। वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
उसमें काम करने वाले ठेकेदार और इंजीनियरों पर कार्रवाई की मांग और उन पेडेस्टल को सुधारने की मांग की गई है। इन्हीं तीनों मुद्दों को लेकर यह अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता तब तक वह अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे।
Source link