Chhattisgarh

Balco Township के राज्यस्तरीय प्रतिभागियों में शामिल गोल्ड मेडल प्राप्त प्रतिभागियों ने कलेक्टर से की सौजन्य भेंट


बिलासपुर ,09 नवंबर I 22 बी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय क्रीड़ा स्पर्धाओं में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत बाल्को नगर के गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी रोशनी चौहान, कुमारी नंदिनी खुटे, कुमारी सिम्मी साहू, कुमारी नैसी बरेट, कुमारी शालू यादव, कुमारी मनीषा दास, नूतन साहू गगन, सुखदेव, डोनाल्ड , भुवन भारद्वाज , तनीश महिलांगे आदि प्रतिभागियों ने 9 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कोरबा कलेक्टर सम्माननीय संजीव कुमार झा का बुके भेंट कर सम्मान की । कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मान की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त प्रभाकर पांडे, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी , बाल्को नगर के वरिष्ठ ब्याम, शिक्षक अनूप राय , बाल्को नगर के क्रीड़ा प्रभारी गोपाल दास महंत जी ,वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी धनराज निर्मलकर , नैतिक दास जी एवं मेजर ध्यानचंद हॉकी संघ बाल्को नगर के पूरी टीम उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button