अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में पहना जाएगा 25 फीट का लहंगा: श्रीकृष्ण की डोली थीम से लेकर, पार्टिसिपेंटस बनवा रहे एक्स्ट्राऑर्डिनरी लहंगा, गुजरात से खरीद रहे कस्टमाइज़्ड ड्रेस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- From Sri Krishna’s Doli Theme, Participants Are Making Extraordinary Lehenga, Buying Customized Dress From Gujarat
42 मिनट पहले
यूं तो हर साल ही गरबे का उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन इस बार बहुत कुछ खास होने जा रहा है। पार्टिसिपेंट ने कई थीम्स डिसाइड की है, जिसमें कस्टमाइज्ड आउटफिट से लेकर कई रिलीजियस थीम भी प्लान की है। इस बार क्या खास देखने में मिलेगा यह तो महोत्सव में ही पता चलेगा, लेकिन कुछ थीम ऐसी है, जिन्हें पार्टिसिपेंट्स करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इसमें घेरदार लहंगे से लेकर ग्रुप थीम शामिल है। हर ग्रुप अपनी तरफ से बेस्ट करने की कोशिश में है।
राधा – कृष्ण की थीम पर होगा रास गरबा…
पिछले 15 साल से आ रहे नवरंग ग्रुप ने इस बार अपने गरबे की थीम राधा – कृष्ण का रास गरबा रखी है। इस थीम पर श्रीकृष्णजी राधा रानी के साथ गरबा खेलने आएंगे। ग्रुप में 25 मेंबर हैं, और गरबे के समय हर पार्टिसिपेंट अपने अलग-अलग अंदाज में आएगा।
अरे जनाब… कभी देखा है 25 फीट का लहंगा…
अभ्युदय ग्रुप की पार्टिसिपेंट ने खास तौर पर गरबा के लिए गुजरात से 25 फीट का लहंगा डिजाइन करवाया है, फिलहाल लहंगा कैसा होगा, उसका कलर क्या है, इस बारे में उन्होंने कुछ रीविल नहीं किया है। सबसे खास बात है कि हर पार्टिसिपेट एक थीम पर पार्टिसिपेट कर रहा है जो कि सभी के लिए सरप्राइज रखी गई है।
10 से 11 बैच के एक पार्टिसिपेट ने बताया कि वो गुजरात और कच्छ से रिलेटेड ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने वाले है। वहीं एक पार्टिसिपेंट ग्रुप के साथ इंडीविजुअल भी आते हैं, पिछली बार वो कान्हा जी के एटायर में थे। इस बार भी कान्हाजी के लुक में आ रहे हैं।
Source link