जिला सीईओ ने शिक्षा विभाग की ली बैठक: कहा- बच्चों से थाली न धुलवाई जाए, मध्यान्ह भोजन में हुई गड़बड़ी, तो होगी कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Said If The Plate Should Not Be Washed By The Children, If There Is A Disturbance In The Mid day Meal, Then Action Will Be Taken
छतरपुर (मध्य प्रदेश)14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्कूली शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिला सीईओ ने सभी ब्लाक के बीईओ, बीआरसी और शिक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों की एक बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन हो जाना चाहिए। शत प्रतिशत बच्चों को स्कूलों में पहली कक्षा से प्रवेश कराया जाए और घर घर जाकर संपर्क करें। जिनकी समग्र आईडी बननी है उनकी बनाई जाए।
मध्यान्ह भोजन में मिल रही शिकायतों का मौके पर जाकर हल किया जाए और बच्चों से थाली नहीं धुलवाई जाए। उन्हें स्कूल के बर्तनों में भोजन परोसा जाए, जिससे बच्चों को घर से बर्तन न लाने पड़े। सभी बीआरसी लगातार स्कूलों में जाकर निरीक्षण करें और बच्चों को मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन बांटे। बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर किया जाए।
जिला सीईओ ने इसके साथ ही सभी ब्लाक शिक्षा अधिकारी और बीआरसी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन स्कूलों का औचक निरीक्षण करें। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। स्कूलों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर डीपीसी आरपी लखेरा के अलावा जिले के विभिन्न ब्लाक के ब्लाक ऑफिसर और बीआरसी मौजूद थे।

Source link