Chhattisgarh

प्रधान पाठक श्रीमती संगीता प्रसाद को मिला “शिखर शिक्षक रत्न अवार्ड”

राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2025 में 21 विभूतियों को किया गया सम्मानित

सक्ती। सतनाम के फुहारा लोक कला साहित्य सृजन अकादमी, जैजैपुर द्वारा सद्भावना भवन के सभागार में “राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष सक्ती श्रीमती द्रोपदी कीर्तन चंद्रा, तथा जनपद अध्यक्ष जैजैपुर श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे उपस्थित रहीं।

इसी क्रम में जैजैपुर की प्रतिष्ठित शिक्षिका एवं प्रधान पाठक श्रीमती संगीता प्रसाद, जो इंजीनियर संतोष प्रसाद की धर्मपत्नी हैं, को “शिखर शिक्षक रत्न अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदान कर अभिनंदित किया गया।

कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक एवं अकादमी के प्रांताध्यक्ष डॉ. हरगोविंद कोशले तथा जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुशीला सिन्हा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शिक्षा, कला, साहित्य, समाज सेवा एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में डॉ. संतोष पटेल, प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर खरे, लोक गायक डॉ. हृदयप्रकाश अनंत और द्वारिका बर्मन समेत कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे। पूरे समारोह में लोक संस्कृति और सम्मान की भावना का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

श्रीमती संगीता प्रसाद को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे नवाचारपूर्ण प्रयासों और उत्कृष्ट शिक्षण शैली के लिए प्रदान किया गया है।

Related Articles

Back to top button