Chhattisgarh

प्रधान डाकघर जांजगीर में 2 फरवरी को लगेगा डाक जीवन बीमा का विशेष शिविर, जिलेभर में होंगे आयोजन

जांजगीर। भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी डाक जीवन बीमा योजना की स्थापना की 142वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में विशेष डाक जीवन बीमा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 02 फरवरी 2026 को प्रधान डाकघर जांजगीर सहित जिले के विभिन्न डाकघरों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

यह विशेष शिविर कचहरी चौक स्थित प्रधान डाकघर जांजगीर, मुख्य डाकघर अकलतरा एवं उपडाकघर बलौदा, पामगढ़, खरौद, शिवरीनारायण, लछनपुर, नारियरा और गोपालनगर में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही जांजगीर जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित शाखा डाकघरों में भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के तहत विशेष शिविर लगाए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी योजना का अधिकतम लाभ मिल सके।

डाक जीवन बीमा योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधान डाकघर जांजगीर द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। इस रैली में उपसंभागीय निरीक्षक (डाक) निखिल गोपाल, पोस्टमास्टर राजेश स्वर्णकार, सहायक पोस्टमास्टर एम.एस. राज सहित नीतीश फिलिप्स, जोगिंदर धृतलहरे, गोपी कुर्रे, समीर गोस्वामी, धीरेंद्र राठौर, पंचराम खुंटे तथा डाकघर के समस्त कर्मचारियों ने सहभागिता की।

आयोजित विशेष शिविर के दौरान डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा नए बीमा प्रस्ताव जारी करना, लेप्स पॉलिसियों का पुनर्जीवन (रिवाइवल), परिपक्व पॉलिसियों का भुगतान सहित बीमा से संबंधित सभी कार्य मौके पर ही संपादित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि डाक जीवन बीमा भारत सरकार द्वारा संचालित एकमात्र सरकारी जीवन बीमा योजना है, जिसमें न्यूनतम प्रीमियम पर उच्चतम बोनस दर के साथ सुरक्षित जीवन बीमा सुविधा प्रदान की जाती है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी एवं लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन अपने निकटतम डाकघर अथवा प्रधान डाकघर जांजगीर से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button