प्रधान आरक्षक हुए लापता: पुलिस खोजने में लगी, करवा चौथ के बाद घर से डबल चौकी जाने का बोलकर निकले थे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- The Police Started Searching, After Karva Chauth, They Left The House Asking To Go To The Double Post.
देवास3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बरोठा थाने के अंतर्गत आने वाले डबल चौकी क्षेत्र में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक कल से लापता है। अपने घर वह करवा चौथ मनाने पहुंचे थे जब दूसरे दिन घर से निकले तो वह डबलचौकी नहीं पहुंचे और न हीं अपने घर पहुंचे।
फिलहाल बरोठा थाना पुलिस व डबलचौकी पुलिस उन्हें खोजने में लगी है। बताया जा रहा है कि थाना बरोठा जिला देवास में पदस्थ प्रधान आरक्षक अमरीश भदौरिया दिनांक 14 अक्टूबर 22 को अपने घर विकास नगर के पास रामचंद्र नगर से बरोठा थाने के अंतर्गत आने वाले डबलचौकी क्षेत्र जाने का कहकर निकले थे। लेकिन वह चौकी पर नहीं पहुंचे।
मामले में बरोठा थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया कि करवा चौथ के दूसरे दिन प्रधान आरक्षक डबल चौकी डयूटी पर जाने का कहकर निकले थे। लेकिन वह चौकी नहीं पहुंचे। उनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है।
Source link