नीमच में सुसाइड का मामला: घर की छत पर बने जंगले में 34 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, अहमदाबाद गया हुआ था परिवार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- A 34 year old Youth Hanged Himself In The Forest On The Roof Of The House, The Family Had Gone To Ahmedabad
नीमच33 मिनट पहले
सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पीपली चौक कॉलेज रोड पर मंगलवार देर शाम 34 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम पुरुषोत्तम उर्फ मिट्टू पिता राधेश्याम धनगर (34) निवासी पीपली चौक कॉलेज रोड ने मंगलवार दोपहर बजे के लगभग अपने ही घर की छत पर बने जंगले से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पुरुषोत्तम अपने घर पर अकेला था। पुरुषोत्तम की माता सुगना बाई का उपचार कराने अहमदाबाद गए हुए थे। वहीं पुरुषोत्तम की पत्नी जो निजी चिकित्सालय में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। वह जब शाम 5 बजे छुट्टी के बाद घर पहुंची, तो उसे घटना की जानकारी मिली।
घटना के बाद ही पुरुषोत्तम की पत्नी ने परिजनों और अन्य लोगों को सूचना दी। इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शव को शव परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Source link