पोषण अभियान के तहत संगोष्ठी: वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह तोमर ने कहा- स्वास्थ्य बेहतर रखने पोषण वाटिका व फलदार पौधे लगाएं किसान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- Senior Scientist Dr. Sandeep Singh Tomar Said Farmers Should Plant Nutrition Garden And Fruitful Plants To Keep Better Health
मुरैनाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्वस्थ्य रहने के लिए फलों एवं सब्जियों का हमारे भोजन में विशेष महत्व है। इससे हमें ऐसे खनिज तत्व, विटामिन एवं अन्य पोषक पदार्थ मिलते हैं, जो शरीर की वृद्धि के साथ-साथ उसे निरोग रखने में सहायक होते है। इन तत्वों के कमी से शरीर में कुपोषण के लक्षण पैदा हो जाते है। सब्जियों एवं फलों के उपयोग एवं उपलब्धता को बढ़ाने में पोषण-वाटिका बहुत मददगार साबित हो सकती है।
यह बात रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र में पोषण अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में इफको के निदेश अरुण सिंह तोमर कह रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ राजपाल सिंह तोमर ने की। तोमर ने किसानों से पोषण वाटिका का महत्व एवं वृक्षारोपण के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने का आव्हान किया।
उन्होंने कृषक महिलाओं से अपने-अपने घरों में पोषण वाटिका लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर विपणन के प्रबंधक रामबहादुर, डॉ. एसवी सिंह, डॉ. बीएम जादौन, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह तोमर, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. एसवीएस चैहान, डॉ. रीता मिश्रा एवं डॉ. अशोक सिंह यादव प्रमुख रूप से माैजूद रहे।
Source link