शिवपुरी में दिखी अनोखी भक्ति: 225 किमी तक लुढकते हुए बागेश्वर धाम की यात्रा पर निकले दंपति, रास्ते में ग्रामीणों ने की सेवा

[ad_1]
![]()
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- The Couple Went On A Journey To Bageshwar Dham, Rolling Up To 225 Km, Serving The Villagers On The Way
शिवपुरीएक घंटा पहले
भक्ति के अनेक रंग अलग अलग रूप से देखने को मिलते रहते हैं, जहां भक्त अपने इष्ट को प्रसन्न करने के लिए या फिर अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए कठिन से कठिन परीक्षा देने पर आमादा हो जाते है। ऐसा ही भक्ति का एक अलग रंग शिवपुरी में देखने को मिला जहां एक पति-पत्नी ने लुढकते हुए बागेश्वर धाम जाने का फैसला लिया है।
225 किलोमीटर दूर है बागेश्वर धाम, लुढकते हुए पहुचेंगे दंपति
जिले के नरवर तहसील के ग्राम रामनगर गधाई के रहने वाले अरविंद ओझा और उनकी पत्नी तुलसा ओझा ने बागेश्वर धाम की यात्रा लुढकते हुए करने का संकल्प लिया। दंपति ने इस यात्रा की सुरुवात 27 सितंबर मंगलवार से रामनगर गधाई से शुरू कर दी। बागेश्वर धाम की इस यात्रा में उनके साथ गधाई के महेंद्र शर्मा, बजरंगी महाराज सहित 7 अन्य लोग भी साथ है जो उनका सहयोग कर रहें हैं।
कठिन प्रण को देखने उमड़ रही है रास्ते मे भीड़
जिस रास्ते से होकर यह यात्रा निकल रही है, वहां दपंती के इस कठिन प्रण को देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बागेश्वर धाम तक जाने वाली इस यात्रा में ग्रामीण जन यात्रा का जलपान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध भी करवा रहे हैं। इस यात्रा में लोग गद्दों का भी प्रयोग कर रहे है जिससे लुढकते यात्रा करने वाले दंपति को चोट नहीं लगे ऐसे में जिस जगह से यह यात्रा होकर गुजर रही है उस क्षेत्र के ग्रामीण कई किलोमीटर तक साथ चलकर गद्दों को बिछाने का कार्य कर रहे है। 42 दिन में पूरा हो सकता है।
42 दिन में पूरी हो सकती है यात्रा
नरवर के रामनगर गधाई से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 225 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने का कठिन प्रण दंपति द्वारा लिया गया है ग्रामीणों ओर सहयोगियों की माने यह यात्रा 40 से 42 दिनों में पूरी हो जाएगी। दपंती बागेश्वर धाम पहुचने के बाद बालाजी महाराज के दर्शन करेंगे।
Source link




