National
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश भी दिया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। इस खास मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई, जिसमें गार्ड्स ने हिस्सा लिया। इसके बाद वायुसेना के दो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर्स ने आसमान से पुष्पवर्षा कर कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। लाल किले पर आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश भी दिया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
Follow Us