राज्य स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता: परसवाड़ा के 4 विद्यार्थियों का चयन, रीवा में खेलेंगे

[ad_1]

बालाघाट3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाड़ा के चार होनहार छात्रों ने विभागीय शालेय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परसवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदना के कक्षा 9वी की छात्रा दिव्या पंचेश्वर तथा कन्या शिक्षा परिसर परसवाड़ा की कक्षा 9वीं की छात्रा दिशा परते ने डिंडौरी में हुई विभागीय स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बालिका वर्ग 14 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आयु वर्ग 19 में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवाड़ा की 12वी की छात्रा रेशमा सोनवाने व बालक वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के 12वीं के छात्र मोहित ठाकरे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चारों विद्यार्थी अपने-अपने वर्ग में रीवा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता-2022 में खेलेंगे।

छात्राओं के परिजनों तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीडी ठाकरे, प्राचार्य यूएस राजपूत, प्राचार्य शिवकुमार मानेश्वर, प्राचार्य जयंत खाण्डवे व अन्य शिक्षकों ने सभी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोच मुकेश बनोठे सहित चारों को आगामी प्रतियोगिता के लिए बधाई दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button