प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पात्रों को मिलेगा निशुल्क गैस कनेक्शन: पैसे मांगने वालों पर होगी कार्रवाई, कंट्रोल रूम ने जारी किया नंबर 07682-181

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योजनांतर्गत बाकी रह गए सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। जिसके चलते वर्तमान में ग्राम पंचायत और शहरी वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जो भी पात्र परिवार उज्जवला गैस कनेक्शन लेने से रह गए हैं। वह शिविरों में आकर आवश्यक दस्तावेज-परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार समग्र आईडी, महिला मुखिया के बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, मोबाइल नम्बर आदि सहित आवेदन प्रस्तुत कर निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश

कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी गैस एजेंसी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि शिविरों में प्राप्त हो रहे आवेदनों को शिविरों एवं संबंधित हितग्राही से दस्तावेज प्राप्त करते हुये ई-केवायसी करते हुये गैस कनेक्शन प्रदाय किये जायें।

इस पर करें शिकायत

प्रधानमंत्री उज्जलवा योजनांर्गत गैस कनेक्शन लाभ देने के लिए यदि किसी एजेंसी संचालक व एजेंट द्वारा राशि की मांग की जाती है, तो संबंधित हितग्राही जिले के जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 07682-181 पर संपर्क कर अवगत करा सकते है। मामले में सही शिकायत पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button