Chhattisgarh

प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना, आवेदन 15 तक

दुर्ग  । अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से मशीन कम्प्यूर-सीएनसी  लेथ, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन घरेलु एवं उद्योग, असिस्टेंट ऑपरेटर सीएनसी, कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग एवं मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग प्रत्येक कोर्स 3 माह का प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था एमएसएमई रसमड़ा द्वारा छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के द्वारा निःशुल्क आवासीय (जिसमें निवास, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था) प्रशिक्षण दिया जाना है। इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक जिले का मूल निवासी हो। परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र। शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र। आधार कार्ड और आवेदक संबंधित जाति वर्ग का हो (तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र हो)। उपरोक्त प्रात्रता एवं शर्ते रखने वाले आवेदक 15 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

Related Articles

Back to top button