चोरी की स्कूटी के साथ बदमाश गिरफ्तार: रीवा में फर्राटा मारकर भाग रही स्कूटी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, दस्तावेज मांगे तो नहीं मिले

[ad_1]

रीवा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अमहिया पुलिस ने गस्त के दौरान मानस भवन से पकड़ी स्कूटी

रीवा शहर की अमहिया पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो मानस भवन के सामने से शातिर चोर स्कूटी से फर्राटा मारते हुए भाग रहा था। संदेह हाेने पर पुलिस ने पीछा कर खदेड़ते हुए पकड़ लिया है। स्कूटी के दस्तावेज मांगे तो आना-कानी करने लगा। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो चोरी की स्कूटी होना बताया। ऐसे में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जिला न्यायालय में पेश किया गया है।

अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि विवेक केवट पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक-19 मिश्रा मिष्ठान भंडार के पीछे घोघर थाना कोतवाली का रहने वाला है। वह प्रभात गस्त के दौरान मानस भवन के पास तेजी से स्कूटी लेकर भागा। ऐसे में पुलिस के जवानों ने पीछा कर रोक लिया। संदेही चोर से स्कूटी के कागज मांगे गए। हालांकि वह नहीं दे पाया।

11 दिन पहले चोरी की थी एक्टिवा
आरोपी चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गए। वहां सख्ती से पूछताछ करने पर 11 दिन पूर्व पुलिस लाइन ब्लॉक बिल्डिंग के नीचे जेल रोड से स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की। दावा किया कि वह स्कूटी को छुपाकर घर में रखे हुआ था। 23 अक्टूबर की सुबह बेचने की फिराक में बोदाबाग की तरफ जा रहा था, लेकिन पुलिस ने धर दबोचा है।

कोर्ट में पेश हुआ आरोपी
अमहिया पुलिस ने अपराध क्रमाक 403/22 आईपीसी की धारा 379 का प्रकरण कायम किया है। इसके बाद चोरी की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक UP 70 CL 3805 आरोपी के कब्जे से बरामद की। फिर थाने में लिखा पढ़ी के बाद विवेक केवट को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया है। रोजाना पुलिस चेकिंग से बदमाश रात की जगह दिन में घटना कर रहे है। फिर भी पुलिस नहीं छोड रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button