प्रदेश प्रभारी के सामने खंडवा कांग्रेस का अंर्तकलह: ​​​​​​​इंदौरा बोले- भारत जोड़ो यात्रा में 1 लाख लोग जुटाना है; नेता प्रतिपक्ष पर भिड़े जोशी-कुरैशी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Indore Said – 1 Lakh People Have To Be Mobilized In The India Jodo Yatra; Joshi Qureshi Clash Over Leader Of Opposition

खंडवा31 मिनट पहले

गांधी भवन में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक।

भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल शनिवार को खंडवा पहुंचे। शाम 4 बजे गांधी भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान खंडवा कांग्रेस का अंर्तकलह उबलकर सामने आया। मुल्लू राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस के लव जोशी और इकबाल कुरैशी ने हंगामा खड़ा कर दिया। जमकर नारेबाजी की, कांग्रेस हाईकमान ने नाराजगी जताई तो उनके खिलाफ भी आक्रोश दिखाया। वहीं, स्वागत के दौरान विधानसभा समन्वयक कुंदन मालवीय का नाम भी नहीं पुकारा गया।

बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री अरुण यादव, सज्जनसिंह वर्मा, सचिन यादव, जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल, सीपी मित्तल, सुधांशु त्रिपाठी, संजय कपूर, राजनारायणसिंह, अवधेशसिंह सिसौदिया, अजय ओझा, कुंदन मालवीय, रिंकू सोनकर, महेंद्रसिंह सावनेर आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान उपजे अंर्तकलह के लिए अरुण यादव ने मोर्चा संभाला। यादव ने मंच संचालन संभाला और नारेबाजी शांत कराई। यह विवाद जिला प्रभारी कैलाश कुंडल के भाषण देते ही शुरु हुआ। इसके बाद कुलदीप इंदौरा जैसे ही भाषण के लिए खड़े हुए और उन्होंने नारेबाजी को लेकर आपत्ति जताई तो फिर से हंगामा खड़ा हो गया।

पूर्व से तैयारी करके आए थे जोशी-कुरैशी

हंगामे को लेकर इकबाल कुरैशी और लव जोशी ने पूर्व में ही रणनीति बना ली थी। रियाज हुसैन को लेकर केवलराम चौराहा से ढोल-ढमाकों के साथ गांधी भवन पहुंचे। यहां परिसर में काफी देर तक इकबाल कुरैशी जिंदाबाद के नारे लगे। कुरैशी ने कहा- 4 दिन के बच्चे को नेता प्रतिपक्ष बना दिया। हम लोग 35 साल से कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए काम कर रहे है। बैठक में जैसे ही हंगामा शुरु हुआ तो महापौर प्रत्याशी रही आशा मिश्रा उठकर चली गई।

बैठक को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल।

बैठक को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल।

एक लाख लोग जुटाने का मिला है टारगेट

भारत जोड़ो यात्रा के समन्वयक कुलदीप इंदौरा ने कहा- राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में बुरहानपुर से प्रवेश करेगी। यात्रा का निमाड़ भर में करीब 5 से 6 दिन रात्रि विश्राम रहेगा। इस दौरान कई जिलों से उपयात्राएं भी खंडवा से शामिल होगी। यात्रा को लेकर हमें टारगेट मिला है कि खंडवा में हमें एक लाख लोग जुटाना होंगे। जिसके लिए जिला, विधानसभा, ब्लॉक और गांवों तक बने यात्रा समन्वयक व पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रयास करना होगा।

प्रदेश प्रभारी के सामने हंगामा व नारेबाजी करने वाले इकबाल कुरैशी और लव जोशी।

प्रदेश प्रभारी के सामने हंगामा व नारेबाजी करने वाले इकबाल कुरैशी और लव जोशी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button