प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस पर बोला हमला: कांग्रेस डूबता हुआ जहाज, जिस दिन से पदयात्रा शुरू हुई उसी दिन से कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- Congress Sinking Ship, From The Day The Padyatra Started, Leave The Congress Journey From The Same Day
श्योपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दावेदार वक्तव्य देते हैं कि बकरा ईद पर बकरा बचेगा तभी तो मोहर्रम में नाचेगा। वह शायद भूल गए कि मोहर्रम खुशी का नहीं बल्कि मातम कठिन होता है और इस दिन नाचा नहीं जाता। उन्होंने कांग्रेस को अंधकार बताते हुए कहा कि अंधकार के समय कोई भी चीज शुरू नहीं हुई चाहे वह चुनाव से पहले 2 लाख रुपए तक के कर्जा माफी की बात हो या बेरोजगारों को 4 लाख रुपए महीने देने की, 15 महीने में 60 हजार देने थे, शायद किसी को 6 रुपए भी नहीं मिले।
गुरुवार को श्योपुर जिले के दौरे पर आए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस दिन से उन्होंने पदयात्रा शुरू की है। उस दिन से कांग्रेश छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो गई है आप देखो कपिल सिब्बल चले गए गुलाम नबी आजाद चले गए। जाकिर जी भी चले गए और गोवा के 8 विधायकों ने एक साथ कांग्रेस छोड़ दी। यह डूबने वाली पार्टी है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि इस पार्टी के आला स्तर के नेता बार-बार बकरा और बलि के बकरा जैसे शब्दों का उपयोग करते हैं। भाई बता दो कि बकरा कौन है पदयात्रा कर रहा है वह बलि का बकरा है या आप बकरा हो तय कर लो। आपको राष्ट्रीय स्तर का प्रत्याशी बनाया है तब से आप एक ही बात कह रहे हैं कि बकरा ईद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की
ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, सरकारें तो आपने पहले बहुत सी देखी होंगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पीएम नरेंद्र मोदी की वर्तमान सरकार जैसी सरकार नहीं देखी होगी। उनके नेतृत्व में मंदिरों को भव्य बनाने की सीरीज चल रही है। पहले अयोध्या के राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, फिर उज्जैन में महाकाल लोक। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के प्रभारी थे, तब लोग उन्हें हिंदुस्तान का प्रभारी के रूप में देखते थे। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उन्हें लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखते थे।
जब वह देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप में देखा जा रहा है। पी एफआई संगठन पर हुई कार्रवाई पर बोले गृहमंत्रीप्रदेश में हाल ही में पीएफआई संगठन के खिलाफ की गई कार्रवाई के मामले में पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर गृह मंत्री मिश्रा बोले कि प्रदेश भर में 25 को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल और कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर मेटरनिटी वार्ड, आईसीयू वार्ड और सोनोग्राफी सेंटर से लेकर जिला अस्पताल कि अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मौके पर मौजूद कलेक्टर और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से चर्चा भी की। इसके बाद उन्होंने बाईपास रोडपर स्थित कन्या छात्रावास में पहुंचकर छात्रावास की व्यवस्थाएं देखी बालिका और संबंधित अधिकारियों से भी बात की।
निरीक्षण के दौरान कुछ खास बात सामने नहीं आई क्योंकि, गृह मंत्री के दौरे की सूचना पहले से हो गई थी और सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त कर ली गई थी। यहां बता दें कि, जिला अस्पताल और कन्या छात्रावासों का निरीक्षण करने, कराहल में मुख्यमंत्री समस्या निवारण शिविर में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए डॉ नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को सुपर जिले के दौरे पर आए थे।
चांदी का मुकुट-शॉल श्रीफल किया भेंट
गृह मंत्री बनने के बाद डॉ नरोत्तम मिश्रा पहली बार श्योपुर जिले के दौरे पर आए हैं। उनके स्वागत के लिए सभी समाजों के लोग सामने आए लेकिन, विशेष रूप से उनका स्वागत सत्कार ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया, उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया, चांदी का कड़ा और शॉल व श्रीफल भी भेंट किया।बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। आमजन की समस्याएं सुनकर निराकरण भी कराया।गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सबसे आखिरी में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दिन भर आए आवेदनों पर अधिकारी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम और शिविरों में हर व्यक्ति की समस्याओं का समाधान होगा।

Source link