कांग्रेस की अंतर्कलह फिर उजागर: बैनर से विधायक मरकाम गायब, नप अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षदों को संत ने दिलाई शपथ

[ad_1]
डिंडौरीएक घंटा पहले
गुरुवार को किशोरी गार्डन में नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के पांच पार्षदों को बनारस पंच दशनाम जूना अखाड़ा हनुमान घाट से आए संत मनोहर पुरी ने शपथ दिलवाई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष और भाजपा पार्टी की टिकट से निर्वाचित पार्षद नहीं आए। कार्यक्रम से नगर परिषद के सीएमओ और अधिकारियों ने भी दूरी बनाकर रखी। कांग्रेस की अंतर्कलह भी इसमें उजागर हो गई। डिंडौरी विधानसभा से विधायक ओमकार मरकाम शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
विधायक को न शपथ ग्रहण में बुलाया, न पोस्टर में मिली जगह
नगर परिषद के चुनाव में ओमकार मरकाम सक्रिय रहे। प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। परिणाम के दिन भी विधायक ओमकार मरकाम दिखे, लेकिन आज नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए नगर में लगाए पोस्टरों में विधायक को जगह नहीं दी गई। ना ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बुलाया गया।
इस मामले में विधायक ओमकार मरकाम का कहना है कि ऐसा क्यों हो रहा है? यह कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला बताए। मैं तो चुनाव प्रचार किया, जिस दिन नगर परिषद का रिजल्ट आया उस दिन भी रहा। अब आखिर ऐसा क्या हो गया कि कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनने वाली सुनीता सारस के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं बुलाया।
वहीं इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला का कहना है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजक नगर परिषद है। उसने किसे बुलाया नहीं बुलाया। इसकी जानकारी नहीं है। पोस्टर जिला कांग्रेस कमेटी ने नहीं लगवाए। ये समर्थक लगवाए है, उनसे ही पूछना पड़ेगा।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंची उपाध्यक्ष और पार्षद
किशोरी गार्डन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा पार्टी की टिकट से नवनिर्वाचित वार्ड 10 से पार्षद और उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद भगीरथ उरैती, महेंद्र दाहिया, संदीप कांसकार, लक्ष्मी वैश्य, स्मिता बर्मन सुमन पराशर, ममता सरैया, सरस्वती पराशर नहीं पहुंचे। उपाध्यक्ष सारिका नायक का कहना है कि इस शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी हमें नहीं दी गई।
अध्यक्ष और पांच पार्षदों ने ली शपथ
किशोरी गार्डन में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, पार्षद, रितेश जैन, रुपाली जैन, रजनीश राय, राजेश पराशर, ज्योतिरादित्य भलावी ने शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संत मनोहर पुरी पंच दशनाम जूना अखाड़ा हनुमान घाट बनारस, पंडित अविनाश मिश्रा नर्मदापुरम, पौराणिक गयाधर बड़ गैया, पूर्व विधायक नन्हे सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते, रमेश राजपाल सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।

Source link