Chhattisgarh

प्रदीप शर्मा को मिला जमनाबेन लोक सेवक पुरस्कार, छत्तीसगढ़ की पहली शख्सियत

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार रहे प्रदीप शर्मा को गांव, गौ और गांधी विषय पर पिछले एक दशक के कार्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष का प्रतिष्ठित जमनाबेन लोक सेवक पुरुस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रदीप शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली शख्सियत हैं।

सर्वोदय संस्था महाराष्ट्र गौ विज्ञान समिति एवं गांधी रिसर्च फाउंडेशन, जलगांव के तत्वावधान में यह पुरुस्कार प्रतिवर्ष देश के सुप्रसिद्ध गांधीवादी महिला नेत्री जमना बेन की स्मृति में दिया जाता है।

प्रदीप शर्मा ने भूपेश सरकार के सुप्रसिध्द ग्रामीण योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी व रूरल इंडस्ट्रियल पार्क जैसी योजना के योजनाकार रहे हैं। उन्हें महाराष्ट्र के धूलिया में एक जन समारोह में 9 मार्च को यह पुरस्कार गांधी सेवा ग्राम आश्रम वर्धा के सचिव विजय तांबे, देश के प्रतिष्ठित गांधीवादी डॉ. सुमन बरंठ और पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश यादव के हाथों दिया गया।

Related Articles

Back to top button