प्रतियोगिता का आयोजन: 100 मीटर दौड़ में सत्यम यादव और दिव्या जैन रहीं प्रथम

[ad_1]

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के शासकीय सीएम राइज कॉटन जीन स्कूल में सोमवार को खेल दिवस पर 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बालक वर्ग से छात्र सत्यम यादव और बालिका वर्ग से दिव्या जैन प्रथम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले प्रधानाध्यापक एनएस भदौरिया सहित अन्य शिक्षकों ने मेजर ध्यानचंद को याद कर श्रद्घांजलि दी।

सर्व प्रथम बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छात्र सत्यम यादव पहले, पंकज दूसरे और अभय तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में दिव्या जैन पहले, आस्था यादव दूसरे और अंशिका तीसरे स्थान पर रहीं। अंत में सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ध्यानचंद ने विश्व पटल पर बनाई पहचान
प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाध्या पक एनएस भदौरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जमाने में ध्यानचंद ने किस हद तक अपना लोहा मनवाया होगा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वियना के स्पोर्ट्स क्लब में उनकी एक मूर्ति लगाई गई है जिसमें उनके चार हाथ और उनमें चार स्टिक दिखाई गई हैं, मानों कि जैसे वो कोई देवता हो। इस मौके पर एसएस चतुर्वेदी, अनिल गुप्ता, सोनवीर भदौरिया, अंश राजपूत, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button